Lucknow Building Collapse: हादसे में सपा प्रवक्ता की मां के बाद पत्नी की भी मौत, बचाव-राहत अभियान जारी

लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसन रोड पर स्थित आलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) हुआ धराशाही, जिसमे सपा प्रवक्ता जीशान हैदर (Zeeshan Haider) की मां बेगम हैदर (Begum Haider) का निधन हो गया है. सिविल हॉस्पिटल के निदेशक ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि, महिला को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जिसके बाद जांच में पता चला की महिला के सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। वहीं सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर (Abbas Haider) की पत्नी उज्मा अब्बास (Uzma Abbas) का भी निधन हो गया। इस बात की जानकारी सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर दी है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता श्री अब्बास हैदर जी की माता जी बेगम हैदर जी एवं पत्नी उज़्मा अब्बास जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 25, 2023
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/G89BEvj6JO
आपको बता दे कि, अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा "समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अब्बास हैदर जी की माता जी बेगम हैदर जी एवं पत्नी उज़्मा अब्बास जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !"
अपार्टमेंट अचानक कैसे जमींदोज हो गया, यह अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, बता दे कि, कई दिनों से अपार्टमेंट में मरम्मत और पाइप लाइन का काम चल रहा था. अलाया अपार्टमेंट में कुल 14 परिवार रहते थे. मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अपार्टमेंट अचानक भरभराकर गिर गया. जिससे आस-पास के लोगो में भगदड़ मच गई. मिली जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स (Yazdan Builders) के द्वारा किया गया था.
डीजीपी डीएस चौहान (DS Chauhan) के अनुसार अपार्टमेंट के मलवे में अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं और उन्हें उचित ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वे सब एक ही कमरे में हैं। फ़िलहाल हम दो लोगों के संपर्क में हैं। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। परन्तु मामले की उचित जांच की जायेगे, वहीं सीएम योगी (CM Yogi) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। शासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट की मांग की है।